₹3000 से ₹5 करोड़ बनाएं,धांसू है गणित!

Aishwarya Awasthi

Oct 23,2024

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

म्यूचुअल फंड FD और अन्य स्कीम्स के मुकाबले अधिक रिटर्न देता है.

अगर सही तरह से इसमें निवेश करेंगे तो ₹3000 से ₹5 करोड़ बना लेंगे.

HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने सालाना 18.66% रिटर्न दिया है. 

30 साल की ₹3000 की SIP से 5 करोड़ रुपये का फंड बनेगा. 

इस फंड ने 30 साल में ₹10.80 लाख को ₹5 करोड़ से ज्यादा बना दिया.

इसमें आप ₹100 की SIP से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.

पिछले एक साल में इस फंड ने 33.79% रिटर्न दिया है.  

3  साल में सालाना 22.63% और पांच साल में 21.62% रिटर्न मिला है. 

HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों के लिए बेस्ट ऑप्शन बना हुआ है.

Thanks For Reading!

Next: eKYC करा लें नहीं तो राशन कार्ड बंद हो जाएगा!